Tuesday, January 28, 2014

आजकल वो तन्हाईयों में रहता है


(टुकड़े टुकड़े में तसव्वुर मेरे प्यार के हैं ये !
गजल नहीं है न शेर सिर्फ एहसास हैं ये ! कृष्ण )



कितनी मुद्दतों से उदास थे हम। 
तुम मिले भी तो दर्द का इक और साज़ दे गए। कृष्ण 


आजकल वो तन्हाईयों में रहता है। 
लगता है उसने आशिकी कर ली। कृष्ण 



तेरे सहरा की गुलाबी रेत पर जो बनाए अफ़साने हमने। 

सूना है हवा के झोकों ने उन्हें कब का मिटा दिया। कृष्ण


हम गीली जमीन वाले क़दमों के निशाँ छोड़ जाते हैं। 

तेरे सहरा की रेत में कोई निशाँ कहाँ टिकता। कृष्ण 


उनके तगाफुल ने दिल ओ जाँ को ऐसी तबाही दे दी।
 अब किसी सवाल का मेरी जुबां जवाब नहीं देती।। कृष्ण



निगाह-ए-सोख से तेरे इन्कलाब हो गया।

मैं रफ्ता रफ्ता जर्रा से आफताब हो गया।कृष्ण 



सारे इबलीस है मौंजू चारों तरफ मेरे।

मैं मुकम्मल हूँ कि खुदा दिल में मेरे रहता है। कृष्ण 



तुमने दामन छुडा लिया जबसे।

सहरा सहरा सा हो गया हूँ मैं। कृष्ण 



जब तलक इश्क में रुश्बा न हों।

दीवानगी तमाम नहीं होती। कृष्ण


अर्श पे जा पहुँचे कुछ लोग खुद में सूरज सा गुमाँ रखने लगे। 

फर्श रोशन है जबकि अपने जुगुनू से आफताबों से। कृष्ण



रेत की मानिंद सरकते हुए रिश्तों के मिजाज देखे हैं। 

हमने बेपरदा नसीनों के फरेबी हिजाब देखे है।।।कृष्ण।।  






इश्क की अँगड़ाईयों में नकली जज्बातों के कमाल देखे है। 
अपनी क्या कहूं कृष्ण हमने तो फर्श में भी कई आफताब देखे है। ।।कृष्ण।।   



इश्क नाजिर है अल्लाह की निगेहबानी में

वो फिर भी फरेब के परदे में बैठे है। ।।कृष्ण।।


इश्क की तशनगी ने हर दर से मुझे रूश्वाई दी है,

यार मेरे तूने मुझे क्यूं ऐसी बेवफाई दी है ! कृष्ण


तुम्हारे इश्क ने मुझको आवारा बना दिया,

वरना मुझमे भी संजीदगी की रौनक हुआ करती थी!..कृष्ण



आह तक नहीं निकली आप के हुज़ूर, हम तो तुम्हारे इश्क में बर्बाद हो गए!

गाफिल हुए कुछ इस कदर खुद से, की खुद ही से बेजार हो गए ! कृष्ण



इश्क की चादर पर हम पैबन्दगी नहीं करते !

दामन फटा सही हम नई चाह की तश्नगी नही रखते ! कृष्ण



जो दरिया में डूबे है वो कतरों की ख्वाइश नहीं करते !

इश्क में सरोबार हुए लोग गम ए दिल की नुमाइश नहीं करते ! कृष्ण



तुम बहुत दूर गए मुझसे ये मेरी निगाह की जानिब बता रही है...

ये अलग बात है की दुनिया को तुम्हारा अक्स मेरी आँखे दिखा रही है. कृष्ण ..  

हमने गले मिलने के बड़े सबब देखें है,
 पहले आशनाई और फिर बेवफाई के करम देखे हैं! कृष्ण  


मेरे लबो से तबस्सुम चला गया , 
उसने मेरे अश्को से जो दोस्ती कर ली ! कृष्ण


मुक्कदस इश्क को मैंने ख्यालों में सजाया था,
 मगर उस शख्स ने तो इश्क के बाज़ार किए थे! कृष्ण    

वो मेरे चश्म ए तर में रहती है, 
डर है कि वो अश्क बनके पलको से न लुढ़क जाए कही ! कृष्ण 

मकान व् मकाम सभी के नसीब में कहाँ होता है, 
ये जिन्दगी के खूबसूरत कलाम सभी के नसीब में कहाँ होता है. कृष्ण


मेरे करीब तो आओ मेरे हमदम, 
मेरे हाथ में तेरी तकदीर है खंजर तो नहीं ! कृष्ण 


मेरे जख्म रिसते रहेंगे यूं ही क़यामत तक,
 जब तलक तू वफादार नहीं होगा! कृष्ण 

वो मुहं छिपाते है आज हमसे, 
जो कल मेरे जिस्म ओ जान से बावस्ता थे ! कृष्ण 


जिनका नसीब हम थे कभी वो दूर हो गए 

मुद्दत के बाद हम भी अपने मुक्कद्दर के हो गए ''कृष्ण' 


कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण" 

मोहब्बत में तेरी वो लफ्ज़ बेजा हो गए


मेरे लबो से तबस्सुम चला गया ,
 उसने मेरे अश्को से जो दोस्ती कर ली ! कृष्ण 

 मैं तेरी याद में तड़पा बहुत साल दर साल।
 तुम सोते रहे बगैर ख़याल के मेरे। कृष्ण


मोहब्बत खुद में गाफिल थी
 की तुमसे है है की मुझ पे है। कृष्ण

उसके बदन की तहजीब जुदा थी दिमाग से। 
इसीलिए तो हम गुजरते चले गए। कृष्ण 

उन राहों के मंजर जो नाजिर थे तुमसे। 
आजकल देखता हूँ तो मुहं चिढाते हैं। कृष्ण


तेरी आमद से रोशन हुआ करता था दिल का जहां।
 अब तो हम दूरियों की पैमाइश किया करते हैं। कृष्ण


एक खूबसूरत जहन जिसे गंदा कर दिया उसकी शोहबत ने।
 अब तो दिल में इक गंगा बहानी होगी। कृष्ण 


कभी तन्हाई के अहद में हम उसको खोजा करते थे।
 अब महफ़िल में भी हम खुद को खोजा करते है। कृष्ण 


वो हमसे विछुड़ गए। अफ़साना बनने से पहले। 
शेर का मिश्रा कई बरसो से शेर मुक्कमल होने की राह देख रहा है।।।। कृष्ण 

मोहब्बत में तेरी वो लफ्ज़ बेजा हो गए। 
जिनके दम पर हमने अफ़साने की ख्वाइश रखी थी। कृष्ण 

कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण"

मेरे शिद्दत से बुलाने पर भी वो न आये



जूनून ए इश्क की रोशन मशालों की तपिश से !

शम्स भी अब्र के चिलमन में जा बैठा ! कृष्ण



शिद्दते ए इश्क की रौनक को वो क्या जाने !

जिनको रिफाकत में भी बाज़ार दिखता है ! कृष्ण



गैरवाजिब तो न था उसको चाहना मेरा !

उसकी रंगीन तबीयत ने इश्क को कुफ्र बना दिया ! कृष्ण



चलो फुर्सत मिली जान ओ दिल को तेरी आशनाई से !

जब से पोशीदा हुए हो तुम मुझसे बड़ी रानाई से! कृष्ण



बेवफाई ने मोहब्बत के गुलिस्ताँ से हमें बर्खाश्त कर डाला।

अब तो बस गम के सिजरे से रिफाकत कर रहे हैं हम। कृष्ण




काश मेरे अश्क अलकमर से रोशन होते शबनम की तरह !

तो आइन्दा मेरे चश्म ए तर गम ए दर्द में नम नहीं होते ! कृष्ण !


जवाब मिलते मुझे मेरे सवालों के उनसे। 
अगर उनमे कुँए सी गहराई होती। कृष्ण      

मेरे शिद्दत से बुलाने पर भी वो न आये।
 सुना है आजकल उनने किसी और से आशनाई कर ली। कृष्ण 

कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण"

हमवतन तो हैं वही कुछ लोग नस्ली हो गए



देश की माटी वही है बीज नकली हो गए।

हमवतन तो हैं वही कुछ लोग नस्ली हो गए। कृष्ण



तू इतनी खुद परस्त होगी ये ख्याल न था हमें।

वरना हम मोहब्बत के एवज में व्यापार कर लेते। कृष्ण



रिफाकत को मेरी बस बेंच दी कुछ चंद सिक्कों में। 

फकत हम आज तब भी उन्ही का नाम लेते है। कृष्ण



शनासाई उन्ही से थी उन्ही से इश्क था मुझको।

मगर अफ़सोस ये है कि उन्ही ने क़त्ल कर डाला। कृष्ण



तसब्बुर में मेरे कभी भी वो नहीं आये ।

ये तो खुद ही से खुद को इश्क करने की कवायद थी। कृष्ण  




उनकी रंगीन मिजाजी का तो हम लुत्फ ले बैठे।

बिना समझे कि इक दिन दर्द दिल में बेपनाह होगा। कृष्ण



ज़िंदगी में दिए जो जख्म अपनों ने।

उन्हें भरने में काफी वक़्त निकलेगा। कृष्ण 


मोहब्बत में किसी को खुद की सीरत समझ लेना।
यही इंसान की सबसे बड़ी बेवकूफाना आदत है? कृष्ण (एक सस्ता शेर)

कभी इक मुकम्मल फलसफा था हमारी आशनाई का। 
अब फकत कुछ चंद जुमलों की अहद में रोशनाई है! कृष्ण 

कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण"

इससे पहले की हम सब आम ! हो जाए।



चलो अब खुद हम सब खुद्दार हो जाए।

इससे पहले की हम सब आम ! हो जाए। कृष्ण 



अल्फ़ाज निगारी की कसम मुझको ऐ मेरे दोस्त। 

अब मेरे हर लफ्ज़ का सिर्फ तुझसे वास्ता होगा। कृष्ण



तुझसे कहने को मेरे लबों में कशमकश तो है।

मगर सारे हुरूफ आजकल हड़ताल पर गए है। कृष्ण



आदमी जब आदमी से बेमुरब्बत हो गया।

इनको जंगल के परिंदों से मुरब्बत कैसे हो! कृष्ण  



है कलम पुरजोर पर रोशनाई खो गयी।

लोग शामिल है शगल में रहनुमाई खो गयी। कृष्ण


कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण"


तेरी जानिब देख कर रोया था जार जार..




तेरी जानिब देख कर रोया था जार जार।

तेरी हिदायत थी की पलट कर न देखना मुझे। कृष्ण



दरम्याँ तेरे मेरे इश्क से इतर और भी हैं।

वो राहें वो दरख़्त वो निशाँ जो तेरे घर के रास्ते में हैं। कृष्ण



हमें बेहोश करने वाले तुम्हे पता है।

हमें अब शराब भी बाहोश रखती है। कृष्ण 



गम ये नहीं की वो बेगाना हो गया।

अफ़सोस वो दफ्फतन तमाम तंज दे गया। कृष्ण


कृष्ण कुमार मिश्र "कृष्ण"



Friday, January 24, 2014

इनकी आँखों में नीर आ जाए !




तूने तो बख्शी थी इंसानियत हर इंसा को।
मगर यहाँ तो इब्लीसों का बोलबाला है।

कहर है बरपाते हैं आदमी आदिमियत पर।
कहते है ये जेहाद का तहोबाला है।

तूने तो भेजा था मोहब्बत का सबक देकर इनकों।
यहाँ तो नफ़रत का बोलबाला है।

ये खुदा ये तेरे बन्दे सब इब्लीस हो गए।
फरिश्तों ने भी अपनी सिफ़त को बेंच डाला है।
अब सिर्फ तेरे हाज़िर और नाज़िर की जरूरत ही क्या।
जब तेरी कायनात में कुफ्र की पाठशाला है।

जल्द ही तेरा फज़ल हो जाए
इनकी आँखों में नीर आ जाए

इनकी बदनीयत बदल जाए नेकनीयती में
गर तेरा करम हो जाए।

कृष्ण कुमार मिश्र ।।कृष्ण।।