Sunday, May 6, 2007

इश्क में हर लम्हा लोग कुर्बान हुआ करते है...






मोहब्बत
१६-०१-१९९९

लोग कहते है की मोहब्बत में आबाद हुआ करते है
मैंने देखा है की बर्बादियों के भी सामान हुआ करते है

यूं तो आशिकी में दिल को सुकून मिलता है
लेकिन वहां दर्द व गम के सारे सामान हुआ करते है

मोहब्बत में पाकीज़गी का जिक्र सुना है हमने
मैंने देखा है कि जिल्लत के भी सारे सामान हुआ करते है

दीवानों की जुबानी है मासूक बडें दिलकश होते हैं
ठीक कहता हूँ तो अगर उनके पास दिल तोडनें के भी औजार हुआ करते हैं

इश्क की कारगुज़ारिओं का बयाँ क्या करे कृष्ण
इश्क में हर लम्हा लोग कुर्बान हुआ करते है

कृष्ण कुमार मिश्र

Krishna Kumar Mishra
77, Canal Road Shiv Colony Lakhimpur Kheri-262701
Uttar Pradesh
India
cellular-091-9451925997

Saturday, May 5, 2007

इस जमाने से खौफ है हमको


 







दौर ए ज़माने को क्या कहूँ  कृष्ण...
















तलाश थी हमकों एक अशियानें की
आशियाँ जितने मिलें खौफ बारिस का था उनको

चाहत थी वफ़ा की बड़ी हमको
पर बेवफाई का खौफ था उनको

हसरत उनको भी बड़ी थी मेरी मोहब्बत की
पर जगहसाई का खौफ था उनको

जमाने कितने रंग दिखाता है हमें
पर भटक जानें का खौफ है हमको

इश्क होती है इबादत माशूक के बुत की
पर बुत के खो जाने का खौफ है हमको

दौर ए ज़माने को क्या कहूँ कृष्ण
अब तो इस आदमखाने से खौफ है हमको
या फ़िर इस जमाने से खौफ है हमको

कृष्ण कुमार मिश्र
लखीमपुर खीरी
9451925997

मेरे भाव मेरी संवेदनायें


 वर्जना
 -कृष्ण

तुझमें क्या हैं
जो पागल बनाता है मुझें
नित नई तरंग नित नया अध्याय
जो तुझसे है संबन्धित!

तेरा ही गुणगान तेरा ही मान
क्यो भाता है मुझे
इतना अपनापन इतनी आत्मीयता
जो सिर्फ तुझसे है
कितना ससक्त है तेरा आकर्षण
जो हमेशा लुभाता है मुझे
तेरा ही स्मरण
चाहे हो उसमें कटुता या सरसता
हर वक्त याद तेरी दिलाता है मुझे
क्या प्रेम है तुझसे या मात्र आकर्षण
या वासना का जाल
किससे ग्रसित है मेरा मन
असमंजस में हूँ
फ़िर भी निश्छ्ल हूँ
कयोंकि तुझ पर ही पूर्ण समर्पित हूँ

कृष्ण कुमार मिश्र
७७, कैनाल रोड़ शिव कालोनी लखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
भारत